देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक होने के नाते, SSC सरकारी विभागों/मंत्रालयों में विभिन्न प्रतिष्ठित पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन करने के लिए हर साल कई परीक्षाएं आयोजित करता है। इस साल, SSC ने कॉन्सटेबल (GD) पोस्ट के लिए कुल 54953 रिक्तियों की घोषणा की है। SSC, निम्न सेना बलों के लिए कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगा:
1. सीमा सुरक्षा बल (BSF),
2. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF),
3. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF),
4. इंडो तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP),
5. सशस्त्र सीमा बल (SSB),
6. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और
7. सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और
8. असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी)
SSC GD कांस्टेबल 2018 परीक्षा द्वारा भर्ती प्रक्रिया में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) शामिल होगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) को SSC द्वारा और शारीरिक दक्षता टेस्ट (PET)/शारीरिक मानक टेस्ट (PST)/विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME)/समीक्षा मेडिकल परीक्षा (RME) को केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा आयोजित किया जाएगा।\
ssc GD
Reviewed by GS in Hindi
on
1:41 AM
Rating:

No comments: